भरतपुर (बयाना)। बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत का सोशल मीडिया पर फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है, जो रामाराम बिश्नोई है तथा बाड़मेर बालोतरा का रहने वाला बताया गया है। वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कॉस्टमैटिक की दुकान करता है।
बयाना थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस थाने पर बयाना विधायक डॉ. बनावत ने रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराया कि उनका फेक अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनके राजनीतिक और सामाजिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।पुलिस ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी रामाराम (26) को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने दिनेश कुमार विश्नोई निवासी बाडमेर के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बना रखा है। आरोपी को मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व लोकेशन से महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी कोल्हापुर में कॉस्टमैटिक की दुकान करता है।
विधायक ने राजस्थान विधानसभा पहुंचकर स्पीकर वासुदेव देवनानी को इस मामले की शिकायत की। जिस पर स्पीकर ने तुरन्त आईजी भरतपुर को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया।
इससे पहले विधायक डॉ. बनावत की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को लिखित शिकायत भेजी थी। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। पुलिस ने एक सप्ताह के अन्दर ही मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।