कुल प्राप्त 129 शिकायतों में 08 का किया गया मौके पर निस्तारण
राजेश कुमार
आगरा । शनिवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से कुल 129 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 28 राजस्व विभाग, 03 मुख्य विकास अधिकारी, 02 जल निगम, 01 अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ), 22 पुलिस विभाग, 07 जलकल, 14 नगर निगम, 06 शिक्षा विभाग, 04 पूर्ति विभाग, 09 विद्युत/टोरंट, 04 समाज कल्याण विभाग, 12 विकास खण्ड, 02 सीएनडीएस प्रोजेक्ट मैनेजर, 02 जिला विद्यालय निरीक्षक, 02 लो.नि.वि., 01 चकबन्दी, 01 सिंचाई विभाग, 01 लीड बैंक मैनेजर, 06 पियो डूडा व 02 जिला पंचायतराज अधिकारी से संबंधित शिकायतें हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय द्वारा मौके पर ही 08 शिकायतों यथा 04 राजस्व विभाग एवं 04 प्रमाणपत्र से संबंधित शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया तथा शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी परीक्षित खटाना, तहसीलदार सदर रजनीश बाजपेई, नायब तहसीलदार सुधीर गिरी एवं सीओ डा. सुकन्या शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।