दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि को मुक्त कराने के बाबत कोई कार्यवाही नहीं कर निस्तारण की झूठी रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रस्तुत प्रार्थना पर सीजेएम सुधा यादव की अदालत में 27 फरवरी को सुनवाई होगी।
आगरा। प्रार्थनी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्व. ज्योति प्रसाद निवासनी न्यू सीता नगर, राम बाग थाना एत्माद्दोला जिला आगरा ने अपने अधिवक्ता राज कुमार कुशवाह के माध्यम से तहसीलदार एत्मादपुर, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कथन किया कि, उनके ससुर कल्लाराम की मौजा नरायच प्रथम, तहसील एत्मादपुर में जमीन हैं। ससुर एवं पति ज्योतिप्रसाद की मृत्यु हो जाने पर असहाय प्रार्थनी की भूमि पर दबंग कृष्ण मोहन पुत्र महेंद्र सिंह, एवं संजय पुत्र हाकिम सिंह निवासी गण न्यू सीता नगर ने कब्जा कर लिया।
तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, एवं लेखपाल के खिलाफ मुकदमे की प्रार्थना
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दबंगों द्वारा कब्जा की गई भूमि पीड़ितों को दिलवाने के बाबत शासनादेश जारी करने पर प्रार्थनी ने 16 दिसंबर 23 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में दबंगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।
प्रार्थनी के अनुसार लेखपाल ने तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं स्वयं के लिए उससे 50 हजार रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर प्रतिवादियों ने समस्या के निस्तारण के बाबत झूठी रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी गई कि प्रार्थनी की समस्या का हल कर दिया गया है।
प्रार्थनी के प्रार्थना पत्र पर सीजेएम में सुनवाई हेतु 27 फरवरी नियत की गई।