आगरा। बुधवार की मध्यरात्रि को फ़तेहपुर सीकरी के चोमा शाहपुर-पाली लिंक मार्ग पर मंडी मिर्जा खां के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। कस्वा के संतोष नगर निवासी हर्ष जैन अपनी i20 कार से घर लौट रहे थे, तभी अचानक सड़क पर आई एक नील गाय से उनकी कार टकरा गई। इस भीषण टक्कर से कार में आग लग गई और कुछ ही पलों में वह धू-धू कर जलने लगी।
हर्ष जैन और उनके साथियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी। फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर वन्य जीवों के आवागमन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएं।