फतेहपुर सीकरी: प्रेमी और साथी के खिलाफ जानलेवा हमले का अभियोग दर्ज

Shamim Siddique
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी के थाना क्षेत्र के गांव हसपुरा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के चलते जानलेवा हमला किया और उसे गोली मारी। इस मामले में चांद खान की मां बत्तु खान ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसके आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना के अनुसार, 11 जनवरी 2025 को चांद खान अपनी पत्नी मुस्कान को ससुराल से लेकर अपने गांव हसपुरा वापस आ रहा था। रास्ते में मुस्कान की मौसी नजराना उर्फ नाजो को गांव सिरौली में उतार दिया। करीब 3 बजे, नजराना के देवर इरफान खान ने चांद खान को फोन करके बड़ी नहर पर बुलाया। वहां पहुंचने पर इरफान खान ने जानलेवा हमला करते हुए चांद खान को गोली मार दी।

See also  नकल माफिया को नहीं बक्शा जायेगा: अब पुलिस की गिरफ्त में

चांद खान की मां के अनुसार, मुस्कान और इरफान खान के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, जो इस घटना का मुख्य कारण बने। इरफान खान ने इस हमले में अपने साथी देवा को भी साथ लिया था, जो बाइक पर सवार होकर आया था। गोली लगने के बाद, इरफान खान और देवा मौके से फरार हो गए।

फतेहपुर सीकरी पुलिस ने इस गंभीर मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया के नेतृत्व में जांच शुरू की है। पुलिस ने इरफान खान और देवा के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है।

See also  Agra News: अरनोटा चौकी पर पुलिसकर्मी नदारद, सो रहे स्वान

 

 

 

 

See also  UP में सालों से बनवास काट रही कांग्रेस, क्या कभी मिल पाएगा सत्ता का सुख..?
Share This Article
Leave a comment