बेखौफः एक रात में दो बार पुलिस से भिड़े बदमाश, तीन को लगी पुलिस की गोली, पांच गिरफ्तार

2 Min Read

मथुरा। बदमाश मथुरा में बेखौफ हैं। पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मथुरा में एक ही रात में दो बार पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ मेंतीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि पुलिस ने दोनों मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पहली मुठभेड़ थाना हाईवे क्षेत्र में हुई।

15 अगस्त को एक महिला से मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। आगरा दिल्ली हाईवे से भरतपुर रोड पर स्थित फौजी ढाबा के पास रात के समय पुलिस की बदमाशों मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के दौरान राजकुमार पुत्र बनवारी हाल निवासी देवीपुरा थाना हाईवे, स्थाई निवासी ऊंधनी थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद तथा अरविंद उर्फ कल्लू निवासी भैंसरोली थाना भोगांव जनपद मैनपुरी, सुनील पुत्र बनवारी हाल निवासी शास्त्री नगर पीपल वाली गली थाना कोतवाली मथुरा स्थाई निवासी ऊंधनी थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया। राजकुमार व अरविंद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। सोने की चैन, घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा, तीन जिन्दा व पांच खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

दूसरी मुठभेड़ थाना गोविंद नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों के साथ आईएसबीटी के परिसर एनएच19 थाना गोविंद नगर पर रात के समय हुई। मकानों में घुसकर चोरी करने वाले सिकलीगर गैंग के 25 हजार के इनामी अन्तर्राज्यीय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश में सिकलीगर नाम का सक्रिय गैंग है करीब 10 से 12 लोग एक साथ घटनाओं को अंजाम देने के लिये निकलते हैं। शिवा सिंह पटवा पुत्र दिलीप सिंह निवासी सतवास थाना सतवास जिला देवास एमपी व परमानन्द सोनी उर्फ लोकेश पुत्र स्व. बलराज सोनी निवासी थाना भवरकुंआ जिला इंदोर एमपी को गिरफ्तार किया गया है। शिवा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version