फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ परिसर में शनिवार को प्राचीन हनुमान मंदिर का भवन थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा एवं समस्त स्टाफ ने मंदिर का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराया। जिसका आज विधि विधान से हवन पूजन के साथ प्रसाद वितरण भी किया । इस मौके पर काफी लोग एकत्रित थे।
थाना रामगढ़ परिसर में बने प्राचीन हनुमान मंदिर का थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने जीर्णोद्धार कराया। शनिवार की प्रातः विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी और सीओ सिटी एवं जिले के सक्षम अधिकारियों एवं क्राइम इंस्पेक्टर रामप्रवेश यादव, उपनिरीक्षक उमेश चंद्र, उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश, कांस्टेबल अमित यादव, राहुल यादव, शिवचरण यादव, थाने का स्टाफ मौजूद रहे।