आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव अमानाबाद में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। 5 वर्षीय मन्नू का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। पांच वर्षीय मासूम के मर्डर में निकला दादी का हाथ, सुलझ गई मर्डर मिस्ट्री; ऐसे उठा राज से पर्दा
आगरा । कोई दिन ऐसा नही जहा किसी प्रकार की घटना न घटे लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी भी होती है जो बोहोत कुछ बया कर देती है। कुछ घटनाएं चौका देने वाली भी सामने आ जाती है। जहा अपने ही अपनो की जान के प्यासे हो जाते है, पूरा मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव अमानाबाद का है जहा 5 वर्षीय मन्नू की 2 दिन अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे की लाश नहर के किनारे पड़ी मिली बच्चे की लाश देख लोगो में दहशत फैल गई। परिवार के लोगो ने एक व्यक्ति को अपने शक के घेरे में भी लिया, लेकिन धीरे धीरे घटना के पत्ते खुलना शुरू हुए और हकीकत सामने आने लगी।
आपको बताते चले कि मृतक बच्चे के पिता का कुछ दिन पहले भागवत के दौरान किसी व्यक्ति से कहा सुनी और मारपीट हुई थी। उसी दिन से उस व्यक्ति ने 5 वर्षीय मन्नू के परिवार को देख लेने की धमकी देना शुरू कर दिया। जैसे ही समय बढ़ता गया पुलिस की छान बीन और गहरी हुई। आरोपी की नजर बच्चों की तरफ चली गई और अपना निशाना बच्चे को बनना प्रारंभ कर दिया इस घटना में भाई-बहन का साथ देखने को सामने आया बच्चा मकान के पास खेल रहा था वहीं से अचानक गायब हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे को नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर बोरे में बंद कर दूसरे स्थान की तरफ रवाना कर दिया। सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने घटना को अंजाम देकर नहर में बच्चे को बहा दिया।
लेकिन कहावत है कि जब पाप उदय होते हैं तो सब कुछ उल्टा होने लगता है बच्चा नहर में तैरता हुआ उसी क्षेत्र में आ गया जहां का निवासी था और राहगीरों को नहर में मासूम की लास दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी हकीकत सामने आ गई और पुलिस आरोपियों की तलाश जूट गई। जब खाकी का डंडा चला तो सब कुछ सामने आ गया 5 वर्षीय मन्नू को शायद नहीं पता था कि उसकी चचेरी दादी ही उसकी जान ले लेगी। मन्नू की चचेरी दादी ने ही घर बुला कर 5 वर्षीय मन्नू को पकोड़े में नशीला पदार्थ खिलाकर और वह बेहोश हो गया कर दिया उसके बाद बोर में बंद कर अपने भाई को सौंप दिया।
इस पूरी घटना की जानकारी दादा रूप किशोर को भी थी लेकिन चुपचाप रहे और उनके ही द्वारा पड़ोसी युवक का नाम घटना में शामिल होने की चर्चा प्रारंभ कर दी बताया जा रहा है कि बच्चे की हत्या कर नहर में फेंक दिया गया था पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में लगी है पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की धर पकड़ में जुटी है। अब आगे देखना होगा कितने समय में मुख्य आरोपी पुलिस के चंगुल में आ पता है।