एटा : (प्रदीप यादव) रबी सीजन में तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों के लिए निशुल्क सरसों का बीज उपलब्ध कराया है। जैथरा ब्लॉक में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से किसानों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाने पर 2 किलो सरसों के बीज का पैकेट निशुल्क दिया जा रहा है।
किसानों को परंपरागत खेती करने के साथ ही अन्य फसलों का उत्पादन कर अपनी आय बढ़ाने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग किसानों को बकायदा प्रशिक्षित कर रहा है।
राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया सरसों के बीज की मिनी किट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
किसान विकासखंड जैथरा के राजकीय कृषि बीज भंडार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता का सरसों आदि का बीज निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।