ग्वालियर। एक वकील ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महिला क्लाइंट के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया ।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हजीरा निवासी 29 साल की महिला ने माधवगंज थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2015 में उसकी शादी हुई थी ।शादी के बाद पति से अनबन होने के कारण वह अलग हो गई और पति पर मामला दर्ज कराया था। इस मामले में उसकी मुलाकात वकील देव कुमार से हुई। 4 मई 2022 को वकील ने अपने घर केस के संबंध में बात करने के लिए बुलाया और चाय पिलाई चाय पीते ही महिला बेसुध हो गई। उसके बाद वकील देव कुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद महिला ने तेजा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था बाद में वकील ने उसे धमकी दी थी कि अगर वह बात नहीं मानेगी तो पति को उसके फोटो और वीडियो भेज देगा। इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा । गर्भवती हुई तो उसने महिला का गर्भपात भी कराया ।इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त दीपक चप्पल और वीरेंद्र जाटव के साथ मिलकर महंगा से सामूहिक दुष्कर्म किया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीँ एक छात्रा के साथ एक रिश्तेदार ने बर्थडे पार्टी में दोस्ती की उसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसे अपने दोस्त के कमरे पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया ।घटना कंपू थाना क्षेत्र के की है। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार बामरोल भितरवार निवासी 20 साल की छात्रा ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2020 में उसकी सहेली के जन्मदिन कार्यक्रम में उसकी मुलाकात राघवेंद्र उर्फ राघव रावत से हुई थी।
बातचीत के दौरान राघव ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद छात्र नर्सिंग की पढ़ाई करने ग्वालियर आई तो राघवेंद्र उससे मिलने के लिए आने लगा नवंबर माह में राघवेंद्र उसे आमखो पर अपने दोस्त संदीप रावत के कमरे पर ले पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। 4 दिन पहले राघवेंद्र ने दोस्त देवराज के साथ मिलकर छात्रा से फिर दुष्कर्म किया विरोध करने पर उसे बंधक बना लिया। किसी तरह छात्रा वहां से भाग कर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।