आश्चर्यजनक: यूपी के बाराबंकी में ऐसा ही चार मामले आए सामने
बाराबंकी। केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य लोगों को अपने घर तैयार करना और इसमें आर्थिक मदद करना था, लेकिन उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इस योजना के तहत घर बनने की बजाय घर टूट ही गया। दरअसल, इस योजना के तहत 50 हजार रुपए की पहली किस्त जारी हुई तो पत्नी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
यूपी सरकार ने बिना छुट्टी के गायब रहने वाले आईएएस अभिषेक सिंह को सस्पेंड किया
आश्चर्यजनक है कि ऐसा एक नहीं, बल्कि चार-चार मामले सामने आए हैं। बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि पीएम आवास को लेकर 16 हजार लोगों को पहली किस्त जारी हो चुकी है। अब इसमें से 40 लोग ऐसे मिले, जिन्होंने किस्त मिलने के बाद काम शुरू नहीं कराया। जब जांच की प्रक्रिया शुरू हुई तो यह बात सामने आई कि 4 घरों में पत्नियां पैसे लेकर प्रेमी संग फरार हो गईं।
उत्तरप्रदेश में रोडवेज बसों का किराया बढ़ा
बाराबंकी में सिद्धौर, जैदपुर, बंकी, बेलहरा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर यह मामला सामने आया है। यह पूछे जाने पर कि किस्त मिलने के बाद अब तक निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं कराया? सभी जगहों पर पति ने बताया कि उनकी पत्नियां पैसे मिलते ही प्रेमी के साथ फरार हो गई हैं।
IMA-आगरा और सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने की एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात, ली जानकारियां
UP Crime News: छात्रा से गैंगरेप कर बनाया अश्लील वीडियो ब्लैकमेल कर दो साल तक की दरिंदगी एक गिरफ्तार
अब इन मामलों की जांच की जा रही है। अब ऐसा मामला सामने आने के बाद से जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अधिकारी परेशान हैं कि इन महिलाओं से रिकवरी कैसे की जाए। इनके पतियों ने कहा है कि दूसरी किस्त रोक दी जाए। विभाग आगे इन सभी से रिकवरी करने के बाद से ब्लैक लिस्ट कर देगा, जिससे यह दोबारा आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।