पटना: बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता के बेटे ने सरकारी अधिकारी की पीटाई कर दी है। यह घटना पटना के रूपसपुर इलाके में हुई। पीड़ित अधिकारी का नाम अरविंद कुमार सिंह है। वह डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हैं।
बताया जाता है कि अरविंद कुमार सिंह स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर गोला रोड से बोरिंग रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान आगे आए एक युवक ने स्कॉर्पियो को रास्ता रोककर रुकवा लिया और उनसे गाड़ी की चाबी मांगने लगा।
अधिकारी ने जब युवक से आगे से हटने के लिए कहा तो युवक का गुस्सा भड़क गया। वह गुस्से में आकर अधिकारी के ऊपर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी की आंख और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
बाद में गाड़ी में मौजूद युवक और चालक अधिकारी को अस्पताल ले गए। मारपीट करने वाले युवक का नाम तनुज यादव बताया जा रहा है। वह आरजेडी नेता नागेंद्र यादव का बेटा है।
इस घटना के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है। विपक्षी दलों ने आरजेडी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बिहार में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी तनुज यादव और उसके चचेरे भाई नयन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।