दलित परिवार ने अवैध कब्जा नहीं हटने पर दी आत्महत्या की चेतावनी
जिलाधिकारी को शिकायत देकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भूमाफियाओं के सख्त खिलाफ रहती है और दलित एवं गरीब परिवारों की रक्षा के लिए तत्पर रहती है। लेकिन आगरा के थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत गांव सहारा में एक दलित परिवार की जमीन को सत्ता पक्ष की धौंस दिखाकर दबंग ग्राम प्रधान के परिवार द्वारा जबरन घेरने का प्रयास किया जा रहा है।
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लाठी डंडों से लैस दबंगों द्वारा रात के अंधेरे में गांव के ही दलित परिवार की जमीन पर लेंटर डाला जा रहा था। इस मामले में पीड़ित दलित परिवार के हीरामन और मोहन सिंह पुत्रगण ओमप्रकाश ने बताया कि गांव के गाटा संख्या 68 के 90 वर्गमीटर क्षेत्रफल में उनके परिवारजनों का नाम खतौनी में दर्ज है। उक्त बेशकीमती जमीन को घेरने के लिए गांव का दबंग ग्राम प्रधान और उसके परिवारजन लगातार हथकंडे अपना रहे थे। इस मामले में विगत में समाधान दिवस से लेकर उपजिलाधिकारी सदर और जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र सौंपा था। जिसके बाद तहसीलदार सदर मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने जांच पूरी होने तक किसी प्रकार का निर्माण नहीं करने की सख्त हिदायत दी थी। तहसीलदार के दिशा निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए उसी रात्रि अंधेरे में ही अवैध निर्माण शुरू कर दिया। दलित परिवार अपनी जमीन पर निर्माण रुकवाने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन दबंगों ने अपनी दबंगई के बलबूते उनकी बोलती बंद कर दी।
चौकी से लेकर थाने पर दलित परिवार को दुत्कारा
जिस रात्रि, दलित परिवार की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था, दलित परिवार मिढ़ाकुर चौकी पर पहुंचा। यहां पर मौजूद एक दरोगा मोबाइल पर व्यस्त था। दलित परिवार ने मौके पर अवैध निर्माण रुकवाने की गुहार लगाई, लेकिन दरोगा ने पीड़ितों से बात करने की जरूरत नहीं समझी और साफ बोल दिया कि आदेश लेकर आओ, तभी निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा। इसके बाद पीड़ितों ने थाना प्रभारी किरावली को भी फोन मिलाया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
अवैध कब्जा नहीं हटा तो कर लेंगे आत्महत्या
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव का दबंग प्रधान और परिवारजनों के आतंक से उनका परिवार त्रस्त है। उनके आशियाने को उजाड़ने की लगातार कोशिशें हो रही हैं और अधिकारियों द्वारा दबंगों के दवाब में उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थनापत्र में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई और अवैध कब्जा नहीं हटने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
इनका कहना है
“प्रकरण मेरे संज्ञान में है। दोनों पक्षों के बीच अपनी साइड को लेकर विवाद था। मौके पर टीम भेजी गई थी। फिलहाल शांति है। जांच कराई जा रही है।”
– कृष्ण कुमार, उपजिलाधिकारी, सदर आगरा