सात फेरे लिए, जयमाल पहनाई, फिर ‘लुटेरी दुल्हन’ ने दिया ऐसा धोखा कि सदमे में दूल्हा! ब्यावरा में सनसनीखेज मामला

Laxman Sharma
4 Min Read
सात फेरे लिए, जयमाल पहनाई, फिर 'लुटेरी दुल्हन' ने दिया ऐसा धोखा कि सदमे में दूल्हा! ब्यावरा में सनसनीखेज मामला

ब्यावरा (मध्य प्रदेश): ब्यावरा में एक शादी उस वक्त सनसनीखेज मोड़ ले गई, जब दुल्हन विदाई से ठीक पहले ही फरार हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि वह दूल्हे के साथ सात फेरे ले चुकी थी और जयमाल भी पहना चुकी थी। जब विदाई का समय आया, तो एक रिश्तेदार दुल्हन को सामान दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके बाद दोनों गायब हो गए। इस बात से अनजान दूल्हा घंटों तक विदाई की प्रतीक्षा करता रहा, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो शादी के घर में हंगामा मच गया।

डेढ़ महीने तक तलाश, फिर पहुंचा पुलिस के पास

गायब हुई दुल्हन और उसके साथ फरार हुए रिश्तेदार की तलाश में दुल्हन के परिवार और दूल्हे के सगे-संबंधियों ने लगभग डेढ़ महीने तक हर जगह छानबीन की। जब दुल्हन का कोई सुराग नहीं लगा, तो दूल्हे के परिजनों ने पुलिस की शरण ली। बीते 12 जून को सिटी थाना पहुंचकर दूल्हे के परिवार ने अपनी पूरी आपबीती बयान की।

See also  UP: मारुति एजेंसी में लिफ्ट दुर्घटना, पांच कर्मचारी घायल, एजेंसी में मचा अफरा-तफरी

दो लाख का ‘चूना’, शादी के दिन ही फरार

मामले के अनुसार, ब्यावरा शहर के पास बांकपुरा गांव निवासी रामगोपाल वर्मा (पिता हाजरीलाल वर्मा) को उसके ही कथित रिश्तेदार गोकुल वर्मा ने शादी के नाम पर दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। गोकुल ने युवक और उसके पिता को एक लड़की (दिव्या, उम्र 29 साल, निवासी मेन रोड नारियाखेड़ी, भोपाल) का आधार कार्ड और फोटो दिखाकर भरोसे में लिया और दो लाख रुपये में शादी तय कराई।

शादी 20 अप्रैल 2025 को ब्यावरा के अंजनीलाल मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई। फेरे भी हो गए, लेकिन फेरे के कुछ ही मिनटों बाद दुल्हन ने अपना वादा तोड़ दिया और कथित तौर पर दो लाख रुपये लेकर भाग निकली। तब से दूल्हा रामगोपाल और उसके परिजन इस लुटेरी दुल्हन और दलाल को तलाश रहे थे। जब उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो दूल्हे ने आखिरकार सिटी थाना पुलिस से ठगी की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  सड़क के किनारे हथठेला लगाने को लेकर दो पक्ष भिड़े, रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

रामगोपाल वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पिता हजारीलाल के पास उनका रिश्तेदार गोकुल वर्मा (निवासी महाबल थाना कालीपीठ) आया था और उसने रामगोपाल के लिए रिश्ता बताया। गोकुल ने लड़की के फोटो और आधार कार्ड दिखाए और दो लाख रुपये की मांग की। इसके बाद 20 अप्रैल को शादी तय हुई और अंजनीलाल मंदिर पर परिवार व रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्में पूरी हुईं।

रामगोपाल के अनुसार, फेरे होने के बाद वादे के मुताबिक गोकुल वर्मा को दो लाख रुपये नकद दे दिए गए। जैसे ही विदाई का समय हुआ, गोकुल और जमुनालाल वर्मा (ग्राम रतवा थाना बेरासिया) ने कहा कि वे दुल्हन दिव्या को सामान दिलाकर लाते हैं और उसे लेकर बाजार की ओर निकल गए, लेकिन वे कभी वापस नहीं लौटे।

See also  अयोध्या नगरी होगी अभेद्य, परिंदा नहीं मार पाएगा पर! AI कैमरे से लैस होगा पूरा शहर, लगेंगे 10,000 AI CCTV कैमरे; हर चेहरे की पहचान संभव

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गोकुल वर्मा, जमुनालाल वर्मा और दुल्हन दिव्या भावभानी (निवासी मेन रोड नारियाखेड़ी, भोपाल) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इन सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

See also  प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement