Up,agra:बेसिक शिक्षा विभाग में निरंकुश नगर शिक्षा अधिकारी के रवैए से पनप रहा आक्रोश,यह है पूरा मामला

Jagannath Prasad
3 Min Read
कार्यालय की सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर

नगर शिक्षा अधिकारी की धमकी से बीमार हुईं प्रधानाध्यापिका, अस्पताल में भर्ती

बीएसए आगरा की असंवेदनशीलता से बिगड़ रहे हालात

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह का रवैया लगातार विवादों में बना हुआ है। उनके निरंकुश व्यवहार से शिक्षक और शिक्षक संगठन आक्रोशित हैं। उन्होंने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीते दिनों कंपोजिट विद्यालय नगला धनी की प्रधानाध्यापिका अरुणा सिंह जब विजय नगर स्थित कार्यालय पहुंचीं, तो नगर शिक्षा अधिकारी ने उनके साथ अभद्रता की। उन्होंने स्टाफ के सामने जमकर डांटा और उन्हें कार्यालय से भगा दिया।

See also  UPPSC PCS 2021: चार महीने पहले हुआ पिता का निधन, बेटा अब बना पीसीएस, 12वें प्रयास में पाई सफलता

एक अन्य घटना कंपोजिट विद्यालय नाई की मंडी की है, जहां निरीक्षण के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका समीना बेगम को क्लास में जाने का निर्देश दिया। क्लास में शिक्षामित्रों और बच्चों के सामने नगर शिक्षा अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में कहा, “मैं देखूंगा कि तुम यहां नौकरी कैसे करती हो, तुम्हारी सैलरी किसी भी कीमत पर नहीं लगने दूंगा।”

प्रधानाध्यापिका की तबियत बिगड़ी
नगर शिक्षा अधिकारी के व्यवहार से आहत समीना बेगम की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बीएसए को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि मानसिक तनाव के कारण अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार नगर शिक्षा अधिकारी होंगे।

See also  गांवों के मुख्य मार्गों की बदहाली पर ग्रामीणों ने की समाधान दिवस में शिकायत

विवादों का पुराना इतिहास
नगर शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह पहले भी कई विवादों में रहे हैं:

1. अश्लील वीडियो वायरल होने का मामला।

2. छात्रवृत्ति घोटाले में दोषियों को क्लीन चिट देने का आरोप।

3. एक शिक्षिका को नियम विरुद्ध अटैचमेंट देने का मामला।

4. प्रमुख जनप्रतिनिधि के कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन न करना।

बीएसए की भूमिका पर सवाल

बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितताएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शिक्षकों की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों की संस्तुति के बावजूद बीएसए द्वारा उचित कदम न उठाए जाने से विभाग की साख पर बट्टा लग रहा है। मुख्यालय पर नियम विरुद्ध तैनात बाबुओं के सामने बीएसए की बेबसी स्पष्ट दिखती है।

See also  फतेहाबाद क्षेत्र में डीएपी की कालाबाजारी जोरों पर,1650से1800 रुपए में बिक रही है डीएपी खाद

शिक्षक संगठनों ने दी चेतावनी
शिक्षक संगठन यूटा ने नगर शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा है कि जल्द कार्रवाई न होने पर उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी और आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

See also  गांवों के मुख्य मार्गों की बदहाली पर ग्रामीणों ने की समाधान दिवस में शिकायत
Share This Article
Leave a comment