Advertisement

Advertisements

जसवंतनगर में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर घायल, सैफई रेफर

Saurabh Sharma
2 Min Read

जसवंतनगर, इटावा: सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में माता-पिता और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह हृदयविदारक दुर्घटना जसवंतनगर के मॉर्डन तहसील गेट के ठीक सामने रात करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, लरखोर गांव निवासी इमाम खान (36) अपनी पत्नी परवीन (30), बेटे अयूम (10) और बेटी आलिया (8) के साथ इटावा से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों सड़क पर उछलकर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।

See also  आगरा : आगरा-बाह रोड पर भीषण सड़क हादसा; दो बस आमने सामने टकराई; 25 घायल

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया गया। डॉ. वीरेंद्र सिंह ने घायलों की प्रारंभिक जांच की और बताया कि अयूम के सिर की हड्डी में गंभीर चोट आई है, जबकि आलिया के सिर पर भी गहरी चोट लगी है। दोनों बच्चों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं इमाम खान और परवीन को भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सभी का सैफई मेडिकल कॉलेज में गहन उपचार जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

See also  आगरा के रायभा गांव में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया लाभ

 

Advertisements

See also  किसानों का गोल्डन कार्ड बनाने से पहले पूरी जमीन का आंकलन कराने की मांग
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement