घिरोर: बाबा श्याम के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा आदि का उदघोष करते हुए भक्त आगे बढ़ रहे थे। आपको बताते चलें कस्बा घिरोर में श्री खाटू श्याम सेवा समिति के द्वारा सोमवार को निशान यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया ।
बाबा श्याम के भजनों पर युवा हो चाहे पुरुष, चाहे महिलाएं सभी झूमते नजर आ रहे थे और जय श्री श्याम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे । इतनी सर्दी में भी भक्तों में गजब का उत्साह नजर आ रहा था।
समिति के सदस्य अंकुश गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा माता मंदिर नाहिली रोड से आरंभ होकर नहर घाट होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल जसराना रोड जेके धर्म कांटा पर विश्राम करेगी। सोमवार को आज निशान यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं 31 दिसंबर दिन मंगलवार की देर शाम को भजन संध्या का भी आयोजन होगा।
समिति के द्वारा यह तीसरा कार्यक्रम है जो नववर्ष से पूर्व रात्रि को आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता , अरुण प्रताप सिंह चौहान , जितेंद्र उर्फ जीतू गुप्ता, पिंकू चौहान, अरुण गुप्ता, लकी जैन आशुतोष गुप्ता, सोनू गुप्ता, विनोद मिश्रा , मोहित कुमार , वीरपाल , रामजी गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या भक्तगण मौजूद रहे।