दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन से लूटे लाखों, गार्ड को गोली मार उतारा मौत के घाट

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूटपाट के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने नकदी वैन के सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर हुई और हमलावर 10.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि शाम करीब 5 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पीड़ित की पहचान दिल्ली के गोंडा के निवासी उदयपाल सिंह के रूप में हुई है।

यह घटना शाम में 4 बजकर 50 मिनट पर हुई जब नकदी वैन कैश जमा करने के लिए एटीएम पहुंची। पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि तभी एक व्यक्ति पीछे से आया और उसने नकदी वाहन के गार्ड पर पिस्तौल से गोली चलाई और पैसे लेकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक गोली लगने से मरने वाले गार्ड का नाम जयसिंह है। उसकी उम्र 55 वर्ष थी। घटना उस वक्त घटी जब कैश वैन एटीएम में रुपए जमा करने पहुंची। जैसे ही वैन से गार्ड और स्टाफ नीचे उतरा वैसे ही पीछे से आए एक शख्स ने गार्ड के ऊपर गोली चला दी। इसके बाद करीब 10.78 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  Agra News: वायु विहार में नवनिर्मित सड़क धंसी, पलटा बजरी से भरा ट्रोला

उन्होंने कहा कि वैन में दो संरक्षक एक चालक और गार्ड था। पुलिस ने कहा कि गार्ड को सीने में गोली लगी और उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि कई टीम का गठन किया गया है। आरोपियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंह के परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है।

See also  आगरा: सक्सेना एजेंसी के नाम पर ठगी, सोने की अंगूठी हुई गायब
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement