मन्नू हत्याकांड: नजदीकी ने की थी फिरौती के लिए हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार#Agra

Faizan Khan
2 Min Read
नगला धोकला सहपऊ रजवाहा की झाड़ियां में पड़ा मयंक उर्फ मुन्नू का शव।

बरहन के कनराऊ में हुई बालक मयंक उर्फ मन्नू की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार, मन्नू की हत्या किसी नजदीकी व्यक्ति ने ही फिरौती के लिए की थी। आरोपी ने पुलिस की सक्रियता को देखते हुए बालक की हत्या कर दी क्योंकि बालक उसे पहचानता था। मन्नू हत्याकांड: नजदीकी ने की थी फिरौती के लिए हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार#Agra

आगरा: बरहन के कनराऊ में हुई बालक मयंक उर्फ मन्नू की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार, मन्नू की हत्या किसी नजदीकी शख्स ने ही फिरौती के लिए की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मन्नू का अपहरण करने वाला शख्स उसे पहचानता था, जिसके कारण उसे डर था कि कहीं मन्नू उसे पहचानकर पुलिस को बता न दे। इसी डर से उसने मन्नू की हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में परिवार की एक महिला को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

याद दिला दें कि दो दिन पहले बरहन के कनराऊ में पांच वर्षीय बालक मयंक उर्फ मन्नू का शव मिला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति सत्यप्रकाश पर शक जताया था और पुलिस ने भी उसे मुख्य आरोपी माना था।

पुलिस के इस खुलासे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना से बेहद आहत हैं और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment