डालमिया फार्म हाउस और सरकारी जमीन पर रात के अंधेरे में जेसीबी एवं विद्युत चालित मशीनों की मदद से काटे गये सैकड़ों वृक्षों की घटना में डालमिया फार्म हाउस मालिक शंकर सेठ एवं अन्य के खिलाफ अब तक थाना जैंत पर तीन एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। यह मामला तब सामने आया जब फार्म हाउस में सैकड़ों पेड़ों को रात के अंधेरे में काटा गया।
तीन विभागों ने दर्ज की एफआईआर
वन विभाग
वन विभाग ने सबसे पहले एफआईआर दर्ज की थी।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण (एमवीडीए)
एमवीडीए ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 में अवर अभियंता छटीकरा शैलेन्द्र कुमार सिंह ने थाना जैंत में डालमियां फार्म हाउस मालिक शंकर सेठ पता डालमिया फार्म हादस छटीकरा जैंत व अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 18 सितम्बर को रात्रि लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर 11 हजार केवी विद्युत उपकेंद्र छटीकरा से पौषित 11 केवी छटीकरा पौषक पर ट्रिपिंग आई, जिस पर उपकेन्द्र पर तैनात उप केन्द्र परिचालक कोमल वर्मा द्वारा 11 बजकर 50 मिनट पर पौषक की ट्राई ली गई परंतु लाइन होल्ड नहीं हुई। पुनः 12 बजे ट्राई ली तो हैवी फॉल्ट आया। जिस पर उपकेन्द्र परिचालक द्वारा उक्त पोषक को ब्रेक डाउन में खोल दिया गया। जिसकी सूचना कोमल सिंह संविदा कर्मी को दे दी गई। 19 सितम्बर की सुबह कोमल सिंह, गोविंद व प्रकाश संविदा कर्मी द्वारा लाइन की पेट्रोलिंग की गई। सुबह करीब साढ़े छह ब्रज गोविंद प्रकाश द्वारा कोटा छरौरा साइड खोलकर ट्राई ली, लाइन होल्ड नहीं हुई। पेट्रोलिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि वैष्णो देवी मंदिर के सामने की तरफ डालमिया फार्म में तमाम पेड़ कटे पडे हैं। जिनमें से कुछ पेड़ विद्युत लाइन पर गिरे पडे हैं तथा तार भी टूटे पड़े हैं। जिसकी सूचना संविदा कर्मी द्वारा दी गई। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ यह फार्म हाउस शंकर सेठ द्वारा खरीदा गया है तथा उनके द्वारा ही जेसीबी आदि से ये पेड़ काटे गए हैं।
विद्युत विभाग
विद्युत विभाग ने पेड़ों को काटने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने के मामले में एफआईआर दर्ज की। वहीं एमवीडीए की ओर से सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धाराएं तीन एवं पांच के तहत विमल कोहली अवर अभियंता मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण मथुरा ने जैंत थाने में डालमियां एण्ड संस फार्म हाउस के मालिक मथुरा, नारायण प्रसाद डालमिया कोलकाता, श्रीचंद कुमार धानुका अज्ञात मथुरा उत्तर प्रदेश, मृगांक धानुका अज्ञात उत्तर प्रदेश मथुरा, गुरुकृपा तपोवन कॉलोनी के मालिक वृंदावन मथुरा तथा अरूणा धानुका अज्ञात उत्तर प्रदेश के नाम एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि छटीकरा से वृंदावन जाने वाले मार्ग पर बायीं ओर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा द्वारा वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए लगाई गईं लोहे की ग्रिल को क्षत ग्रस्त किया गया है। 19 सितम्बर को प्रातः साढे दस बजे स्थलीय निरीक्षण के समय देखा गया कि छटीकरा से रूकमीण बिहार जाने वाले मार्ग पर बांई ओर उत्तर परिषद के द्वारा कार्यदायी संस्था एमवीडीए से ग्रीन वैल्ट की सुरक्षा के लिए स्थापित लोहे की ग्रिल को 14 स्थानों पर लगभग 100 मीटर की लम्बाई में ग्रीन वैल्ट के पेड काटने के कारण क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एमवीडीए की सरकारी संपत्ति के अंतर्गत पेडों को काटते हुए इन लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।