विधायक चौधरी बाबूलाल की मांग हुई पूरी, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न

विधायक चौधरी बाबूलाल की मांग हुई पूरी, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न

Jagannath Prasad
2 Min Read
विधायक चौधरी बाबूलाल

आगरा (किरावली) : विधानसभा में विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले विधायक चौधरी बाबूलाल की मांग पूरी हो गई है। गुरुवार को विधानसभा में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी, और शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा कर दी है।

विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा:

  • चौधरी चरण सिंह किसी एक जाति वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे किसानों और मजदूर वर्ग के नेता थे।
  • उनको भारत रत्न का सम्मान मिलना उनके अनुयायियों के लिए बेहद हर्ष की बात है।
See also  चौधरी चरण सिंह: एक प्रेरणादायक शख्सियत, जयंती पर गोष्ठी का आयोजन

इसके अलावा, विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मूलभूत मुद्दों पर भी सदन का ध्यान आकृष्ट कराया:

  • ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के पांच दर्जन से अधिक गांवों में व्याप्त पेयजल संकट के निदान हेतु मड़ौली माइनर और जहानपुर गूल माइनर का विस्तार करने और लखवार डैम सिंचाई परियोजना को लागू करते हुए चंबल नदी से पेयजल मुहैया कराने की मांग की।
  • बालिका शिक्षा हेतु राजकीय कन्या डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग की।
  • आगरा एवं अलीगढ़ मंडल में आलू की बंपर पैदावार के दृष्टिगत आलू प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना और ₹1200 कुंटल खरीद करने की मांग की।
  • कस्बा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सुनियोजित विकास हेतु काफी समय से लंबित चल रही महायोजना को लागू करने की मांग की।
See also  आगरा मेयर बीजेपी प्रत्याशी: हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मारी बाजी, टिकट की दौड़ में मृदुला कठेरिया, सलोनी बघेल व अन्य रहा गए हाथ मलते

विधायक ने बताया कि वे इन सभी विषयों पर लगातार शासन में पैरवी कर रहे हैं।

यह विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके समर्थकों के लिए एक बड़ी जीत है।

See also  किरावली में किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह को किया गया नमन
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.