आगरा (किरावली) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड और जिला समन्वयक बालिका शिक्षा कुलदीप तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर (गाइड) आगरा मण्डल की समीक्षा बैठक में समस्त ब्लॉक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन से परिषदीय विद्यालयों में स्काउट/गाइड गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन ,प्रगतिशील प्रशिक्षण, नवीन यूनिट पंजीकरण, नवीनीकरण पर बिंदुवार समीक्षा ली गई। जिसमें ब्लॉक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन के कार्य एवं दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रगतिशील प्रशिक्षणों, बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता, सर्वोत्तम कैडेट रैली एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभागी संख्या बढ़ाने, ब्लॉक वार वार्षिक कार्य योजनानुसार स्काउटिंग/गाइडिंग की गतिविधियों पर बल दिया गया।
इस दौरान विकास खण्ड अछनेरा की ब्लॉक गाइड कैप्टन आराधना सिंह और KGBV की यूनिट लीडर सरिता सिंह द्वारा बच्चों को राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र दिलवाने में सहयोग करने पर अधिकारी द्वय ने सम्मानित किया और भविष्य में राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र दिलवाने में सहयोग करने वाले सभी यूनिट लीडर को भव्य कार्यक्रमों में सम्मानित कराने का आश्वासन भी दिया।
दोनों शिक्षिकाओं के सम्मानित होने पर जिला स्काउट मास्टर लाखन सिंह, जिला गाइड कैप्टन भावना सिंह, जिला सचिव रेनू भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा, सौरभ आनंद आदि ने हर्ष जताया है।