आगरा (फतेहाबाद)। थाना फतेहाबाद क्षेत्र मे शुक्रवार को पत्नी से पीहर न जाने की कहने पर पत्नी ने पति के सिर मे डंडा मार देने से घायल हो गया।
सुभाष चन्द्र पुत्र निर्मल सिंह निवासी पोखर पांडे फतेहाबाद ने बताया कि मेरी पत्नी पूजा को पीहर ले जाने के लिए उसकी मां लक्ष्मी आई थी। सुभाष ने पत्नी से पीहर न जाने के लिए मना किया गया तो मेरी सास ने मेरा कालर पकड लिया गया। तभी मेरी पत्नी ने डंडा लेकर मेरे सिर मे मार दिया गया। जिससे मै घायल हो गया। परिजनों द्वारा 112 पर काल करने पर पहुंची पुलिस ने मुझे सीएचसी फतेहाबाद पर लाकर भर्ती कराया गया।