Advertisement

Advertisements

हाथरस में नव-निर्मित पुलिया धंसी, ईंटों से भरी ट्रॉली पलटी; बड़ा हादसा टला, लोगों में भारी आक्रोश

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
ट्राली को निकालती क्रेन

हाथरस, उत्तर प्रदेश, विष्णु नागर: हाथरस के इगलास रेलवे फाटक के पास एक नव-निर्मित पुलिया मंगलवार को ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुजरते ही अचानक धंस गई, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घंटों तक लंबा जाम लगा रहा। हालांकि, एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाला, जिसके बाद ही यातायात सुचारु हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।

निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप: ‘खेल’ चार दिन में खत्म!

स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने पुलिया निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना है कि इगलास रेलवे फाटक के पास महीनों बाद बनी इस पुलिया के निर्माण से क्षेत्रीय लोग बेहद खुश थे, लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि पुलिया चार दिन भी नहीं चली और मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली के वजन से भरभराकर धंस गई।

See also  ABVP ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन, बाबा साहिब अम्बेडकर के संघर्ष से कराया रूबरू

निर्माण इकाई पर आरोप लगाते क्षेत्र के लोग

लोगों ने नगर पालिका की निर्माण इकाई पर घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया और चेयरमैन पर आरोपों की झड़ी लगा दी। जनता के इन आरोपों में दम भी दिखाई दिया, क्योंकि जिस पुलिया के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने लगभग छह महीने तक अधिकारियों के चक्कर काटे थे, वह इतनी जल्दी ध्वस्त हो गई। इससे साफ जाहिर होता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता किया गया था। यह घटना प्रशासन और निर्माण एजेंसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

Advertisements

See also  दर्द में मरहम: सांसद पुत्र परमवीर चाहर बने सहारा, बिजौली के मनीष को मिला सर्जिकल बेड
See also  एसएनएमसी में चिकित्सा शिक्षा को आधुनिक बनाने पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement