मोहिनी गोस्वामी का साहस: बेटी ने बचाया चार जानें, मिला सम्मान और सहयोग #AgraNews

मोहिनी गोस्वामी ने यमुना नदी में डूब रहे चार लड़कों की जान बचाई। पुष्पा सेवा फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन समिति ने मोहिनी को सम्मानित किया। मोहिनी को 51-51 हजार रुपये का चेक दिया गया। राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने मोहिनी की शिक्षा की जिम्मेदारी ली।

Jagannath Prasad
3 Min Read
उप्र लघु उद्योग निगम लि. के प्रदेशाध्यक्ष, उप्र महिला आयोग की प्रदेशाध्यक्ष बबिता चौहान, जनकपुरी महोत्सव में राजा दशरथ व कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

बटेश्वर की बेटी मोहिनी गोस्वामी ने यमुना नदी में डूब रहे चार लड़कों की जान बचाकर न केवल अपनी बहादुरी का परिचय दिया बल्कि पूरे परिवार को भी गौरवान्वित किया। मोहिनी के इस साहस को देखते हुए कई संगठनों ने आगे आकर उनकी मदद करने का फैसला किया। पुष्पा सेवा फाउंडेशन और महाराजा अग्रसेन समिति ने मोहिनी को 51-51 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप्र लघु उद्योग निगम लि. की प्रदेशाध्यक्ष और उप्र महिला आयोग की प्रदेशाध्यक्ष बबिता चौहान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों ने भी मोहिनी के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया। राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने मोहिनी की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का वादा किया।

See also  खेरागढ़:पुलिस की गश्त होने के बाबजूद दुकान के टूटे ताले

आगरा। बेटी के साहस ने पूरे परिवार को सम्मानित कर दिया। आज बटेश्वर की बेटी मोहिनी गोस्वामी के सम्मान और सहयोग के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन सहित कई समाजित संगठन व लोग आगे आए। पुष्पा सेवा फाउंडेशन व महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा 51-51 हजार के चेक प्रदान किए गए। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा उप्र लघु उद्योग निगम लि. के प्रदेशाध्यक्ष, उप्र महिला आयोग की प्रदेशाध्यक्ष बबिता चौहान, जनकपुरी महोत्सव में राजा दशरथ व कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन समिति के ट्रस्टी बीडी अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, घन श्यामदास अग्रवाल, सरजू बंसल, छोटेलाल बंसल, डॉ. एसके अग्रवाल नवल किशोल अग्रवाल, ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पुष्पा सेवा फाउंडेशन की ट्रस्टी पुष्पा अग्रवाल व महाराजा अग्रसेन समिति द्वारा मोहिनी को माला पहनाकर सम्मानित किया व 51-51 हजार के चेक प्रदान किए। मोहिनी के साहस की कहानी सुनकर मौजूद अतिथियों द्वारा सहयोगात्मक धनराशि (राकेश गर्ग, सरजू बंसल, आगरा माधवी मण्डल, डॉ. श्वेता अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, संतोष शर्मा छोटेलाल बंसल, पुष्पांजलि ग्रुप के बीडी अग्रवाल) प्रदान कर सहयोग किया। प्रदान करने की झड़ी लग गई। किसी ने 11 हजार तो किसी ने पांच हजार रुपए प्रदान किए। राजा दशरथ के स्वरूप संतोष शर्मा ने मोहिनी की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली। संचालन पवन आगरी ने किया।

See also  समीक्षा बैठक में अछनेरा की ब्लॉक गाइड कैप्टन आराधना सिंह को मिला सम्मान

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाराजा अग्रसेन भवन के ट्रस्टी बीडी अग्रवाल, घनश्यामदास अग्रवाल, सरजू बंसल, डॉ. एससी अग्रवाल नवल किशोल अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

See also  योगी आदित्यनाथ 11 को लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में आ सकते हैं
Share This Article
Leave a comment