जसराना में चलती कार बनी आग का गोला

admin
1 Min Read

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड

नरेंद्र वशिष्ठ

फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र के पुराना घिरोर रोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया । जब एक चलती इको कार में अचानक आग लग गई । गाड़ी स्वामी किसी कार्य से जसराना आ रहा था । तभी चौपला पुल स्थिति राधा कृष्ण बिल्डिग मेटेरियल के सामने अचानक कार में आग लग गई जिसमे बैठे कार स्वामी भानू यादव को किसी तरह से लोगो ने कार से भार खीच लिया । जिससे बड़ा हादसा होने से बचा। कार धू-धू कर जलने लगी । आम लोगों में अफ़रा-तफ़री मची। कार में एलपीजी फिटिंग होना बताया गया । एक घंटे के देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है ।

See also  वाह री! जैथरा पुलिस, जेई पर हमला करने के एक आरोपी गुपचुप भेजा जेल 

See also  Agra News: सैयां थाने का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.