अछनेरा : नगर निकाय चुनाव 2023 में जीत का परचम लहराने वाले जनप्रतिनिधियों का इस समय जगह जगह जोरदार तरीके से स्वागत सम्मान किया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज अछनेरा के ग़ोविन्दपुरी कालोनी में सत्यभान सिंह पूर्व फौजी ने अपने निवास पर नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों का साफा व माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया।
इस दौरान चेयरमैन पति महेंद्र सिंह भगत ने नगर की प्रमुख मीठे पानी की समस्या को सबसे पहले हल कराने के लिए कहा साथ ही पूरे पाँच साल एक सेवक की भांति कार्य करने का भी भरोसा दिया इस दौरान कार्यक्रम में मंजीत सिंह फौजी,हरवीर सिंह फौजी,लोकेश फौजी,श्याम फौजी,अनिल गोयल,पुष्पेंद्र चौधरी,अवनीश, लोकेंद्र व तन्नू आदि उपस्थित रहे ।