आगरा (विनोद गौतम) : 20 फरवरी को आगरा में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसका नाम “एक शाम, बांके बिहारी के नाम” होगा। यह कार्यक्रम राव कृष्णपाल सिंह आडीटोरियम, आरबीएस कालेज में शाम 6 बजे से शुरू होगा।
विश्वविख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज
इस भजन संध्या में विश्वविख्यात भजन गायक चित्र-विचित्र महाराज अपनी मधुर आवाज से भजनों की अमृत धारा प्रवाहित करेंगे। उनकी भक्तिमय आवाज में भजन सुनकर हर श्रद्धालु श्रद्धा-भक्ति से सराबोर हो जाएगा।
श्री बांके बिहारी जी के अलौकिक छवि के दिव्य दर्शन
कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रोताओं को श्री ठाकुर बांके बिहारी जी के अलौकिक छवि के दिव्य दर्शन भी होंगे। यह एक अद्भुत अवसर होगा जब श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकेंगे और उनकी भक्ति में लीन हो सकेंगे।
आयोजन का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का आयोजन शहरवासियों में भक्ति भावना का विकास करने और उन्हें बांके बिहारी जी के प्रति समर्पित करने के लिए किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सभी के लिए निःशुल्क होगा, लेकिन प्रवेश निःशुल्क पास के द्वारा होगा।
इस कार्यक्रम के संयोजक मुरारीलाल गोयल (पेंट), सचिन सारस्वत, मनीष अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष नेशनल चैंबर), मयंक मित्तल, अरुण शर्मा, निरोश अग्रवाल, अंबा प्रसाद गर्ग, हरिओम गोयल, हरीश मित्तल, प्रवीन बंसल, गोपाल बंसल (हुंड्डी), पवन अग्रवाल, धर्मगोपाल, मुकुल चतुर्वेदी, सुनील गर्ग, प्रदीप तोमर, विजय गुप्ता आदि हैं।