निर्जला एकादशी पर समाजसेवी ने किया ठंडाई एवम् सर्वत वितरण

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली। मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर घरों और मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। गृहणियों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना की। कस्बा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भंडारे और पेय पदार्थ वितरण शिविर आयोजित हुए।

समाजसेवी राजवीर सिंह चाहर ने विगत नौ वर्षों से संचालित अपनी बारहमासी प्याऊ पर राहगीरों को ठंडाई और शर्बत वितरित किया। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश चाहर ने जैंगारा चौराहा और सरसा दूरा मार्ग पर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने राजवीर सिंह चाहर की समाजसेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि तपती दोपहरी में राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर लोक कलाकार महावीर सिंह चाहर, जितेंद्र चड्डा, और सुरेंद्र चाहर भी उपस्थित थे।

See also  विद्युत पोल के बगल में लगे स्टील स्टैंड को हटवाने की मांग, डीएम को दी शिकायत में विपक्षियों पर लगाए दबंगई के आरोप

See also  यूपी में नाबालिग से दरिंदगी: घर में घुस किशोरी का मुंह दबाकर बारी-बारी से दुष्कर्म, यहीं नहीं रूके भेड़िये
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.