आगरा। हर साल की तरह इस साल भी मदरसा मोहम्मदिया मस्जिद मेवतियान टिला अजमेरी खा से न्यू आजाद सोसाइटी की तरफ से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलूस निकला गया। जुलूस मेवाती मस्जिद से पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया,सपा नेता शब्बीर अब्बास, भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल ने झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना किया जुलूस महावीर नाला मदीना होटल मंटोला मीरा हुसैनी सदर भट्टी मंटोला होते हुए घाटी मामू भांजा पर समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व न्यू आजाद सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद जुलूस के संयोजक मोहम्मद शरीफ कुरैशी कर रहे। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया लोगों ने फूल मालाओं और साफे बांधकर स्वागत किया मंटोला बाजार कमेटी के अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमित सिंह,शबाना खंडेलवाल,कांग्रेस नेता मनोज जैन बोहरा,अदनान कुरैशी,नंदलाल भारती,हाजी अंसार,हाजी शाहिद, हिमायु कुरेशी,मोहम्मद खालिद, मोहम्मद बशीर किश्वर जहां पार्षद पप्पू पहलवान पार्षद हाजी छिगा पहलवान आदि मौजूद रहे