फतेहपुर सीकरी: हाट बाजार में दो महिलाओं के नगदी और गहने उड़ाए, एक आरोपी पकड़ी गई

Shamim Siddique
2 Min Read

फतेहपुर सीकरी: शनिवार को हाट बाजार में खरीदारी करने आई दो महिलाओं से नकदी और सोने के गहने चुराने की घटना सामने आई है। महिलाओं के सामान चोरी होने के बाद उनमें से एक पीड़िता ने शक होने पर एक आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है।

घटना के अनुसार, ग्राम पतसाल निवासी पूजा अपनी पति नंदकिशोर के साथ हाट बाजार में खरीदारी कर रही थी। पूजा की कमीज की जेब में रखे हुए 28,500 रुपये नकद और सोने की कान की टॉप्स और गहनों का लॉकेट अज्ञात चोरों ने निकाल लिया। पूजा के पति को इस पर शक हुआ और उन्होंने एक महिला को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले किया गया।

See also  झूठी रिपोर्ट, रिश्वत की मांग: सरकारी तंत्र से न्याय की आस में विधवा

दूसरी घटना ग्राम सुनहरा की वर्षा पुत्री जगन सिंह के साथ घटी, जो हाट बाजार में खरीदारी कर रही थी। इस दौरान उसके पास से 6,100 रुपये जेबकटरों ने उड़ा दिए। वर्षा ने भी इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है।

इस प्रकार की घटनाएं हाट बाजार में पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन जेबकटर हमेशा पकड़ से बाहर रहते हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

See also  Agra News:कागारौल में मंदिर की जमीन पर अवैध कनेक्शन को लेकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Share This Article
Leave a comment