सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़- थाना खेरागढ़ में पंजीकृत मुकदमा संख्या 142/22 धारा 147,148,323,307,403,506 में फरार चल रहे गुड्डू उर्फ बृजकिशोर पुत्र टीकम सिंह,भिक्के उर्फ विकास,विश्वनाथ पुत्र राधाकिशन,जय प्रकाश पुत्र भगवान सिंह निवासी मिल्सवा रूपवास भरतपुर प्रदीप पुत्र बालिस्टर निवासी छोटी डिठवार मिल्सवा रूपवास भरतपुर रनवीर पुत्र चंदन सिंह निवासी छतेकापुरा सराय छोला मुरैना फरार चल रहे अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की घोषणा की गई है। वही प्रभारी ने बताया कि एक माह के अंदर अगर अभियुक्त न्यायालय या पुलिस के पास हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।