टोंक । राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो रही है। राजस्थान में लगातार सभी दलों के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ हैं। इस क्रम में टोंक जिले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 19 फरवरी को जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। ओवैसी यहां की जामा मस्जिद में लोगों के बीच नमाज भी अदा करने वाले हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी जमील कुरैशी ने इस संबंध में जानकारी दी है। पार्टी नेता का कहना है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में 30 से 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
राजनीति पंडितों का कहना है कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है। ओवैसी खुद को मुसलमानों का हितैषी बताते हैं। इसके बाद उनकी कोशिश है कि ऐसी सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाया जाए, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। टोंक में ओवैसी का पहुंचना भी इसी मायने में देखा जा रहा है। उनकी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का भी कहना है, कि पार्टी के 1 लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं। हम सब उन सीटों पर काम कर रहे हैं, जहां से पार्टी को चुनाव लड़ना है।
बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक सीट से विधायक है। इसके बाद कांग्रेस नेताओं में ओवैसी के आने से सियासी हलचल तेज है। ओवेसी की पार्टी यहां अल्पसंख्यक मतदाओं की की नब्ज टटोलेंगी। चूंकि मुस्लिम वोटर्स कांग्रेस के बड़े वोट बैंक के तौर पर देखे जाते हैं। इसके बाद इस राजनीतिक हलचल को लेकर प्रदेश में सियासी चर्चा तेज है।