चलती ट्रेन में पहुंचाई अमेरिका से आए शख्स को दवाई पद्मश्री डॉ सोइन ने कहा मथुरा का सुपरहीरो

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

लखनऊ । मथुरा के प्रेमवीर सिंह अपनी दवा की दुकान पर पहुंचे ही थे कि उनकी दुकान पर काम करने वाले स्‍टाफ ने बताया कि नई दिल्‍ली जा रही ट्रेन में एक शख्‍स को दवा की सख्‍त जरूरत है। प्रेमवीर सिंह की दुकान से दवाओं की डिलिवरी करने वाला लड़का उस दिन छुट्टी पर था इसलिए वह धर्म संकट में पड़ गए। उन्‍होंने ट्रेन से ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले व्‍यक्ति को फोन किया तो पता चला कि महज आधे घंटे के अंदर ट्रेन मथुरा स्‍टेशन पर पहुंच जाएगी और जिसे दवा चाहिए उसकी हालत खराब हो रही है।

प्रेमवीर सिंह की ट्रेन में जिस व्‍यक्ति से बात हो रही थी वह मेदांता लिवर ट्रांसप्‍लांट इंस्टिट्यूट के चेयरमैन डॉ अरविंदर सिंह सोइन थे। बहरहाल प्रेमवीर सिंह दवाएं लेकर अपनी दुकान से स्‍टेशन की ओर रवाना हुए। ट्रेन को प्‍लेटफॉर्म नंबर 3 पर आना था। जैसे ही ट्रेन रुकी अरविंदर सिंह ने देखा कि प्रेमवीर दवाएं लिए उनकी तरफ दौडे़ चले आ रहे हैं।

See also  अग्र भारत की मुहिम लाई रंग, एडी बेसिक के कड़े तेवरों के बाद मुख्यालय पर अटैचमेंट पर जमे बाबुओं को होना पड़ा बेदखल

अरविंदर को भरोसा नहीं था कि प्रेमवीर समय पर पहुंच जाएंगे और उन्‍हें दवाएं दे पाएंगे क्‍योंकि ट्रेन मथुरा में केवल दो म‍िनट के लिए रुकती थी। प्रेमवीर ने उन्‍हें दवाओं की डिलिवरी दी तो अरविंदर प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके और इतनी मेहनत के बदले में उसे कुछ और पैसे देने की पेशकश की। प्रेमवीर ने विनम्रता से मना कर दिया।

यह घटना नवंबर के आखिरी सप्‍ताह में हुई थी। पद्मश्री अरविंदर सिंह सोइन अमेरिका से आए अपने मित्र के साथ रणथंभौर जा रहे थे। बाद में अरविंदर ने अपने ट्विटर हैंडल से इस घटना को जिक्र करते हुए प्रेमवीर को मथुरा का हीरो बताया। इस घटना के बारे में उन्‍होंने बताया अमेरिका से आए मेरे दोस्‍त का 25 वर्षीय बेटे की तबीयत खराब हो गई थी। हम सवाई माधोपुर जा रहे थे ताकि रणथंभौर नेशनल पार्क घूम सकें। चूंकि हमारी ट्रेन का दिल्‍ली के सफर में सिवा मथुरा के दूसरा कोई स्‍टॉप नहीं था इसलिए गूगल से सर्च करे मथुरा की इस दवा की दुकान को दवाओं का ऑर्डर दिया। हम उम्‍मीद कर रहे थे कि किसी तरह हमें दवाएं मिल जाएं।

See also  एटीएस के एसपी पर लगे यौन शौषण के आरोपों में एफआईआर की मांग

जिस तरह से प्रेमवीर ने दौड़ते हुए ट्रेन में हम तक दवाएं पहुंचाईं हम एक ही बात कह सकते हैं भारत जैसी कोई जगह नहीं है भारतीय होने का अहसास एकदम अलग है। प्रेमवीर सिंह ने कहा कि यह मेरी खुशनसीबी है कि मैं समय पर पहुंच सका और एक पैसेंजर की मदद कर पाया।

See also  डीएम ने इंटर कॉलेज में आयोजित गणित की परीक्षा का किया औचक निरीक्षण
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement