सुमित गर्ग, अग्रभारत
खेरागढ़: खेरागढ़ के गांव नगला उदैया गांव में दौज के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। मेले में दूर दराज से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाई जिससे ग्रामीण महिला पुरुष, युवतियों और बच्चों ने अपनी जरूरतमंद वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। मेले में ग्राम वासियों से सहयोग से देवी देवताओं और महापुरुषों की एक से बढ़कर एक दर्जन भर सुंदर सुंदर झाकियां निकली गई जो आकर्षण का केंद्र रही।
गत वर्षों की भांति इस बार भी खेरागढ़ के नगला उदैया में दौज मेले की जमकर धूम रही। गांव में बने कैला माता के मंदिर को रंग बिरंगी झालरों और फूल मालाओं से सजाया गया। गांव में मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर दूर से आए दुकानदारों ने घर गृहस्थी के समान की दुकानें लगाई। दुकानों पर खरीददारी करने महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवतियां पहुंची जिन्होंने अपनी जरूरतमंद वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। दोपहर बाद से गांव में बैंड बाजों के साथ धूम धाम से झांकियां निकलने का दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक चला। झाकियां में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, सीता माता, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, लवकुश, वीर शिवाजी जैसे महापुरुष और रानी लक्ष्मीबाई जैसी महान वीरांगनाओं आदि की दर्जन भर सुंदर सुंदर झाकियां बैंड बाजों के साथ सम्पूर्ण गांव से होकर निकाली गई। झाकियों का जगह जगह लोगों ने पूजा आरती कर पुण्य लाभ लिया।
नगला उदैया गांव के युवा प्रेम सिंह राजपूत ने बताया हैं कि ये आयोजन होली के दौज पर काफी दशकों से धूमधाम से होता चला आ रहा हैं। इस आयोजन को गांव में सर्वसम्मति से गठित कमेटी करती है, जिसमें सभी ग्राम वासी अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग करके चंदा देते हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात रहा जिससे किसी प्रकार की कोई अशांति नहीं फैला सके।