इंटरनेट की दुनिया में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके शिकार कई प्रशासनिक विभाग सहित कई आला अधिकारी हो चुके हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इससे दो-चार होना पड़ रहा है, कई बार देखा गया है कि पुलिस विभाग के फेसबुक पेजों को भी हैक कर लिया जा रहा है।
इसी क्रम में इस बार चमोली पुलिस का पेज हैक किया गया है और फेसबुक स्टोरी में अश्लील चित्र पोस्ट किया गया है।
हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह पेज हैक किया गया है या फिर अंदर खाने ही किसी एडमिन से गलती हुई है। मगर जो भी है इस तरह की हरकतों से साइबर क्राइम में वृद्धि होती जा रही है।