ऐसी भी होती है पुलिस : कैंसर से पीड़ित महिला को नहीं मिल रहा था कोई रक्तदाता, फरिश्ता बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

ऐसे पुनीत कार्यों से आम जन मानस में बदले की पुलिस की छवि

अंबेडकर नगर |  जिंदगी और मौत से जूझ रही एक अनजान महिला के लिए अंबेडकर नगर पुलिस का एक जवान फरिश्ता बनकर पहुंचा और उसकी जान बचा ली | अंबेडकर नगर के जिला अस्पताल में कई दिनों से भर्ती महिला कैंसर से पीड़ित होने के साथ खून की कमी से जूझ रही थी | डॉक्टरों के अनुसार खून की कमी के चलते उसकी जान खतरे में थी। खून देने वाले अंबेडकर नगर पुलिस के जवान धर्मेंद्र गुप्ता ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जिससे अंबेडकर नगर समेत पूरे प्रदेश में पुलिस के प्रति लोगों की सोच बदलने वाली है | जब एसपी ऑफिस में तैनात धर्मेंद्र कुमार गुप्ता अस्पताल पहुंचते हैं तो अस्पताल स्टाफ को लगा कि पुलिस किसी मामले की जांच के लिए आई है, जब इस पुलिसकर्मी ने बताया कि वे एक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करने आए हैं, तो वे चौंक गए |

See also  अक्षय तृतिया पर नगर निगम ने चाक चैबंद रखीं व्यवस्था, अधिक भीड भाड वाले क्षेत्रों में स्थाई बेरिकेटिंग कराई गई कराई गयी

 

भले ही वर्दी पहनते हैं लेकिन हम भी इंसान हैं

 

पुलिस के इस जांबाज सिपाही ने कहा कि भले ही हम वर्दी पहनते हैं, लेकिन हम भी इंसान हैं | सिपाही धर्मेंद्र कुमार गुप्ता अब तक कई बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं | इनका कहना है कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं है |

See also  अक्षय तृतिया पर नगर निगम ने चाक चैबंद रखीं व्यवस्था, अधिक भीड भाड वाले क्षेत्रों में स्थाई बेरिकेटिंग कराई गई कराई गयी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.