दिवाली से पहले एक्शन में पुलिस, अवैध पटाखों के कारखाने पर कसा शिकंजा

Kulindar Singh Yadav
3 Min Read

गाजियाबाद | थाना नंदग्राम क्षेत्र के गांव अटोर नगला में मंगलवार को थाना नंदग्राम पुलिस मुखबिर की सूचना पर एक मकान में छापेमारी की | छापेमारी में पुलिस को एक कट्टा प्लास्टिक भरा हुआ पटाखा, एक दर्जन से अधिक प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ सुतली बम, करीब आधी पेटी बारूद और पटाखे के कार्य में प्रयोग किए जाने वाले दर्जन भर अन्य सामान बरामद किए गए | छापेमारी के दौरान इस अवैध फैक्ट्री से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनका संबंध बिहार से है |

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी बीते कई दिनों से किराए के इस मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने में सलिप्त थे | पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ बरामद किए गए पटाखों की कीमत लाखों में बताई है | अभी भी दो अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर के पुलिस लगातार प्रयासरत है |

See also  रामचरितमानस पर बयान देकर फंसे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मुस्लिम समुदाय ने माफी मांगने को कहा

अभियुक्तों ने हरियाणा से ले रखी है ट्रेनिंग

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा हरियाणा से पटाखा बनाने की ट्रेनिंग ली गई है | ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद उन्होंने त्योहारी सीजन में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में इस व्यवसाय में अपना कदम रखा |

बारूद के ढेर पर थे आसपास के मकान, होता विस्फोट तो उड़ जाते कई मकान

नंदग्राम पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हादसा भी टल गया है, विशेषज्ञों की माने तो जितनी सामग्री इस अवैध फैक्ट्री से बरामद की गई है उससे अगर हादसा होता तो आसपास के कई घर उजड़ जाते और बड़ी जनहानि हो सकती थी | एसीपी नंदग्राम के कुशल नेतृत्व में थाना नंदग्राम पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जिस प्रकार से इस अवैध व्यापार पर कार्रवाई की है वह निश्चित रूप से सराहनीय है | आवश्यकता है कि इस प्रकार से और सक्रियता दिखाई जाए जिससे त्योहारी सीजन में अवैध संचालित हो रहे पटाखे की फैक्ट्री से कोई हादसा ना हो सके |

See also  कल शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, तीन मई को निकलेंगी पोलिंग पार्टियां, रूट डायवर्जन घोषित

 

घटना के संदर्भ में एसीपी नंदग्राम की प्रेस कॉन्फ्रेंस

See also  कल शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, तीन मई को निकलेंगी पोलिंग पार्टियां, रूट डायवर्जन घोषित
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.