आगरा। विश्व हिंदू परिषद ( बजरंग दल ) द्वारा सोमवार 23 जनवरी को सिकंदरा पुलिस को सूचना दी गई थी की पश्चिम पूरी स्थित सदभावना हॉस्पिटल के पीछे गौ कशी की गई हैं। सूचना पर पश्चिमपूरी चौकी प्रभारी राहुल कटियार व एस आई बबलु पाल घटना स्थल पर पहुचे थे और मौके पर आधा कटा हुआ गौवंश प्राप्त किया था व गौवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। वही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने नराजगी जताई थी और प्रखंड अध्यक्ष करन गर्ग ने पुलिस को 48 घंटो का अतिमेटम दिया था।
चौकी प्रभारी राहुल कटियार व एस आई बबलु पाल ने इस मामले को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया और कड़ी मेहनत के बाद गौ तस्कर फुरकान उर्फ सेठ पुत्र चाँद निवासी नौबस्ता व इसरार उर्फ लाला पुत्र अनसार निवासी वजीरपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछने पर दोनों दोषियों ने बताया कि हम दोनों गोस्त बेचने का काम करते है और अधिक लाभ कमाने के लिए आवारा गायो व बछड़ो को रैकी कर सुनसान उन्हें काट देते है और उनका गोस्त बेच कर कमाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते है। आज भी हम लोग एक आवारा गाय को पकड़ कर यहां काटने के लिए लाए थे और हम दोनों उस गाय को काटने ही वाले थे कि आपने आकर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों व्यक्तियो से शक्ति से पूछने पर दोनों ने बताया कि 23 की रात को हम दोनो ने ही उस काले रंग के गौवंश को काटा था और करीब तीन महीने पहले भी एक सफेद भूरे रंग के गौवंश को वही काटा था और उस के गोस्त को बेच कर उन पैसो से घर का पालन पोषण कर रहा था व जुआ खेल रहा था। पुलिस ने दोनों अपराधियों को संगीन धाराओं में जेल भेज दिया।
गौतस्करों को जेल भेजने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं में खुली माहौल दिखाई दिया और कार्यकर्ताओं ने चौकी प्रभारी राहुल कटियार व एस आई बबलू पाल को चौकी पर पहुँच कर पटका पहना कर सम्मानित किया और धन्यवाद किया। प्रखंड सह संयोजक सारांश बजरंगी ने बताया कि चौकी प्रभारी राहुल कटियार व एस आई बबलू पाल जी ने इस मामले को गम्भीर रूप से संज्ञान में लिया और कड़ी मेहनत करके गौकशी कर रहे व्यक्तियो को पकड़ कर जेल भिजवाया।
इस सरहानीय कार्य के लिए समस्त बजरंगी राहुल कटियार व बबलू पाल जी का बहुत बहुत धन्यवाद करते है।
सम्मानित करने मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष करन गर्ग , शिवम दुबे , सारांश बजरंगी , शिवम अग्रवाल , रमन रॉय , जय कन्हैया गुप्ता , राम पंडित आदि बजरंग दल कार्यकर्ता।