राजस्थान दिवस कार्यक्रम: भरतपुर में राज्यस्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह

Anil chaudhary
6 Min Read

गरीबी मुक्त राजस्थान’ हमारा संकल्प, राजस्थान छू रहा विकास की नई ऊंचाइयां – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

भरतपुर: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान दिवस के अवसर पर भरतपुर में आयोजित राज्यस्तरीय अन्त्योदय कल्याण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय के सिद्धान्त के तहत काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार का संकल्प ‘‘गरीबी मुक्त राजस्थान’’ बनाना है, और इसी दिशा में सरकार ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 5,000 गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के हर गरीब को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जाए।

प्रदेश में विकास की नई ऊंचाइयां

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य सरकार ने प्रदेश के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य किया है, और आज वह व्यक्ति विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित हो रहा है।

See also  9 दिसंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि ब्रज की भूमि से अन्त्योदय का विचार प्रदेश और देश तक पहुंचेगा, और यह राजस्थान दिवस समारोह इसका एक बड़ा उदाहरण है।

गरीबी उन्मूलन के लिए प्रभावी कदम

मुख्यमंत्री ने ‘गरीबी मुक्त राजस्थान’ के संकल्प को पुनः दोहराते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों के अनुसार गरीब, युवा, महिला और किसान के सशक्त होने से ही देश और प्रदेश सशक्त होंगे।

इसके अंतर्गत, राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं और श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को गुणवत्तायुक्त और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण और अन्य योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना और लखपति दीदी योजना का जिक्र किया, जिसके माध्यम से गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 6,000 रुपये किया है और बुजुर्गों, विधवाओं, एकल नारियों, दिव्यांग व्यक्तियों और छोटे किसानों के लिए पेंशन बढ़ाई है।

See also  आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

वंचितों की प्राथमिकता और क्षेत्रीय विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए उनके उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। इसके तहत, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू समुदायों के लिए ‘दादूदयाल घुमन्तू सशक्तीकरण योजना’ और डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय विकास योजनाओं के लिए 100-100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

स्वामित्व योजना के तहत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किए जाएंगे और दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति 2025 का विमोचन किया गया है।

100 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित

मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से 92 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। साथ ही, 20 हजार पट्टों का वितरण किया गया। इसके अलावा, 311 लोगों को डेयरी बूथ अलॉटमेंट, माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर और असिस्टिव डिवाइस भी वितरित किए।

कई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं के दिशा-निर्देश भी जारी किए। इनमें ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’, ‘गुरू गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना’, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, और दिव्यांगजनों के लिए ‘समान अवसर नीति 2025’ शामिल हैं।

See also  उपराष्ट्रपति ने ताजनगरी के दो भाइयों को दिया हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्टता का पुरस्कार

उन्होंने ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ के न्यू पैकेज और ‘विधायक जनसुनवाई केंद्र’ स्थापित किए जाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश जारी किए।

कार्यक्रम में अन्य गतिविधियां

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से जुड़े लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया और उन्हें योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर आम लोगों से भी आत्मीयता के साथ मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत और गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की सराहना की।

कार्यक्रम में श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टांक, विधायक श्री बहादुर सिंह, श्री जगत सिंह, श्री शैलेश सिंह, नौक्षम चौधरी, श्री कुलदीप धनखड़, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

See also  आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement