Rajasthan News: महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंटरनेशनल फ्लाइट की जोधपुर में कराई आपात लैंडिंग, मौत

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

जोधपुर। सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की जोधपुर हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने की वजह से मद्देनजर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। आनन-फानन में महिला यात्री को जोधपुर के गोयल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। 61 वर्षीय महिला यात्री का नाम मित्रा बानो बताया जा रहा है, जोकि जम्मू-कश्मीर के हजारीबाग की रहने वाली थीं।

महिला के मौत की सूचना उनके घरवालों को दे दी गई है। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि महिला यात्री की अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। विमान जब जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो महिला का बेटा, मुजफ्फर भी उसके साथ मौजूद था। फ्लाइट में महिला की तबीयत अचानक खराब होते देख बेटे ने साथ में सफर कर रहे अन्य यात्रियों की इस बारे में बताया। यात्रियों ने यह जानकारी विमान में मौजूद एयर होस्टेस को दी।

See also  खाकी को किया शर्मशार, दरोगा ने पीड़िता को डर दिखा कपड़ें उतारने को कहा, की अश्लील बात

एयरपोर्ट अधिकारियों ने फौरन फ्लाइट को डायवर्ट कर आपात लैंडिंग करवाई। महिला यात्री को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

See also  Agra News: केंद्रीय हिंदी संस्थान में पत्रकारिता पर हुई संगोष्ठी, छात्रों को पत्रिकाओं का बताया पुराना इतिहास
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.