नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी।
आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला
धवन ने अपने करियर में भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 2315, वनडे में 6793 और टी20 में 1759 रन बनाए। रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा।
शिखर धवन का बयान
अपने इस वीडियो में धवन ने अपने सफर के लिए परिवार, दोस्तों, टीम इंडिया के साथियों, कोचेजस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा, “आज ऐसे एक मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी एक दुनिया। मेरी एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के दोस्त तारिक सिन्हा सर, मदन शर्मा, वो टीम जिसके साथ-साथ मैं सालों खेला।” अपने संन्यास के फैसले पर धवन ने कहा, “मैं अपने क्रिकेटिंग करियर का यह अध्याय बंद कर रहा हूं। मैं अपने साथ कई यादें ले जा रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
धवन ने अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और कोचों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते थे और इस सपने को पूरा करने के लिए वह कई लोगों का आभारी हैं।