रोटरी आगरा क्लब ग्रेटर ने कागारौल प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण

Faizan Khan
1 Min Read

आगरा। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ग्रामीण क्षेत्र कागारौल स्थित प्राथमिक विद्यालय के लगभग 300 नौनिहालों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। रोटरी क्लब आगरा ग्रेटर की टीम क्लब निदेशक रो.किशोर गोयल एवम क्लब के युवा सेवा निदेशक रो विकास अग्रवाल के निर्देशन में सुबह 9 बजे समाज के प्रति समर्पित डॉक्टर्स की टीम के साथ पंहुचे। तथा दोपहर एक बजे तक सभी बच्चों का हेमोग्लोबिन, दांत, आंख एवम जनरल परीक्षण किया गया। डॉ सुधीर गोयल डेंटल सर्जन, डॉ प्रशांत गोयल डेंटल सर्जन व अबनीश राठौर ऑप्टोमेट्रिस्ट ने सभी बच्चों का बारीकी से परीक्षण किया। स्कूल की शिक्षिकाएं वीना,मधु,गीता, मुक्ता और सरिता ने परीक्षण में सहयोग दिया। अंत में प्रधानाचार्य हेमेंद्र लवानिया ने रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

See also  कल्याणम करोति के नेत्र शिविर का सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

See also  भरतपुर में आयोजित होगा विशाल वैश्य महासंगम: नवम्बर में दीपावली के बाद होगा आयोजन
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.