एसडीओ ने पहले बड़ी बिजली चोरी पकड़ी, फिर कोई कार्यवाही भी नहीं की, ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

एसडीओ पर रिश्वत लेकर कार्रवाई न करने का आरोप
मथुरा। पानीगांव में एक निर्माणाधीन रिसोर्ट में बगैर कनेक्शन बिजली प्रयोग करने के मामले में एसडीओ लक्ष्मीनगर पर रिश्वत लेकर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। इसके एक माह बाद ही बिजीलेंस की टीम ने जेई लक्ष्मीनगर के साथ इसी परिसर में छापा मारा तो यहां 16 किलोवाट का अवैध लोड पाया गया। इस पर जेई ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी पर  ग्यारह लाख रुपये से ज्यादा शमन शुल्क बनाया गया है।
एसडीओ सचिन द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ 29 अक्तूबर को निर्माणाधीन परिसर विनायक रिसोर्ट पानीगांव में छापा मारकर अवैध रूप से बिजली का प्रयोग पाया। इस परिसर में बिजली का कोई कनेक्श्न नहीं था, जबकि यहां बेल्डिंग मशीन आदि चलते हुए पाई। इसके बाद भी उन्होंने संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद 22 दिसंबर को बिजिलेंस की टीम ने जेई की उपस्थिति में इसी निर्माणाधीन परिसर पर छापा मारकर 16 किलोवाट का अवैध लोड पाया। इस पर संबंधित के खिलाफ बिजली थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज कराया है। संबंधित व्यक्ति पर दस लाख रुपये शमन शुल्क भी लगाया है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर चेकिंग के समय के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एसडीओ स्वयं परिसर में चल रहे यंत्र देख रहे हैं। यहां से अवैध कटिया को भी हटवाते दिख रहे हैं। इसके बाद भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने पर उन पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

About Author

See also  Agra Crime News: प्रधानाचार्य बाप और बेटा निकले चोर इतना माल बरामद हुआ कि प्लेटफॉर्म पर करनी पड़ी प्रेस कांफ्रेंस

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.