सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की तस्वीर लगाने वाले की तलाश शुरू कर दी गयी है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने एसपी महोबा को छेड़छाड़ करने वाले को दबोचने का निर्देश दिया है।
भर्ती बोर्ड द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक महोबा के एक अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो और नाम होने के प्रकरण की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभ्यर्थी ने 4 जनवरी 2024 को आवेदन पत्र भरा था। इसके बाद 20 जनवरी को किसी ने शरारतन उसके आवेदन पत्र में परिवर्तन कर दिया।
दरअसल यह शरारत करने वाला अभ्यर्थी का लॉगिन विवरण जानता था। दोनों तिथियों में प्रयोग किए गए आईपी एड्रेस को ट्रेस कर लिया गया है।