पुलिस को देख मध्य प्रदेश की सीमा में नाव लेकर भाग भागे, पुलिस के पहुंचने से पहले सूचना हुई लीक

admin
2 Min Read

आगरा (पिनाहट) । थाना पिनाहट क्षेत्र के क्योंरी घाट पर अवैध रूप से संचालित नाव की खबर अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पिनाहट पुलिस अवैध नाव को पकड़ने के लिए क्योंरी घाट पर पहुंची। जिससे पहले ही सूचना लीक हो गयी। और नाव संचालकों में हड़कंप मच गया।और और पुलिस के पहुंचने से पहले ही नाव चालक नाव लेकर मध्य प्रदेश की सीमा की ओर भाग गए। क्योरी घाट पर संचालित अवैध नावो के खिलाफ छापा मार कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी पिनाहट नीरज पावर पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पहुंच गए।

पिनाहट घाट पर दूसरे दिन भी नहीं चला स्टीमर,यात्री परेशान

See also  किन्नरों ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा, इस बात से थे खफा

पिनाहट। पिनाहट घाट चंबल नदी पर स्टीमर फंसने की जांच अभी प्रचलित है।वहीं जांच पूरी होने के बाद भी पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन शुरू हो सकेगा। लेकिन उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के यात्रियों को चंबल नदी पार करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि स्टीमर का संचालन बंद होने के बाद यात्रियों को 150 किलोमीटर का फेर लगाकर उदी मोड़ भिंड और धौलपुर के रास्ते होकर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा में आवागमन हो रहा है। वही रोजाना सैकड़ो यात्री चंबल नदी पार करने के लिए पिनाहट घाट पर पहुंच रहे हैं।लेकिन स्टीमर का संचालन न होने से यात्रीयों को वापस लौटना पड़ रहा है।यात्रियों ने क्षेत्रीय विधायक से स्टीमर संचालन की मांग की है।

See also  Congress President: 26 अक्तूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे खरगे, पीएम मोदी ने दी बधाई

See also  खेत पर काम कर रहे किसान की फावड़े से काटकर आरोपियों ने की हत्या
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.