सुमित गर्ग,
खेरागढ़। वी वी एन एबेनेजर स्कूल खेरागढ़ में विशाल स्तर पर सामन्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कस्बे के लगभग सभी विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया, 2024 में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र एवम छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कस्बा खेरागढ़ स्थिति वी वी एन एबेनेजर स्कूल में बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु शनिवार को कक्षा तीन से आठवीं तक दो वर्गों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कस्बा खेरागढ़ के लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने जोश व उत्साह के साथ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानचार्य करन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में विजेताओं को स्मार्ट वॉच, स्कूल बैग के साथ ट्रॉफी, मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में छात्रहित में ऐसे आयोजन विद्यालय की ओर से आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रबन्धक पूनम शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों को कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होने के साथ-साथ देश दुनिया की सामान्य जानकारी भी प्राप्त होती है। जो भविष्य में जीवन भर काम आती है।
आयोजन को सफल रूप देने में विद्यालय स्टाफ ने अहम भूमिका अदा की। विद्यालय प्रधानाचार्य करन शर्मा एवम प्रबंधक श्रीमती पूनम शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
वी एन एबेनेजर स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विद्यालय के प्रधानचार्य करन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी वर्गों में विजेताओं को स्मार्ट वॉच, स्कूल बैग के साथ ट्रॉफी, मैडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment