SP का बेटा कार में लड़की के साथ पी रहा था शराब, थानेदार ने टोका तो बोला तू नहीं जानता मैं कौन हूं…फिर की जमकर मारपीट

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में एक थाना प्रभारी से मारपीट और अभ्रदता के मामले में पुलिस ने अजमेर एसपी के बेटे के खिलाफ शिकायत मामला दर्ज किया है। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी करणसिंह खंगारोत ने आईपीएस अधिकारी व जैसलमेर एसपी बीएस नाथावत के पुत्र के खिलाफ तीन दिन बाद रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। खंगारोत की ओर से घटना के बाद रोजनामचे में डलवाई गई रपट और मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। प्रकरण में अति. पुलिस अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह अनुसंधान कर रहे हैं।

बिना वर्दी कर रहा था गश्त
करणसिंह ने रिपोर्ट में बताया- 26 जनवरी का ड्राइ डे होने के कारण बिना वर्दी के साईकिल से शाम को गश्त के लिए निकला। गश्त के दौरान स्टीफन चौराहा, पंचशील, आईनोक्स मॉल होता हुआ भैरूबाडा चौराहा की तरफ पहुंचा। भैरूबाडा चौराहा के सामने स्थित सतगुरू इन्टरनेशनल स्कूल पृथ्वीराज नगर की तरफ गश्त करते हुए सतगुरू स्कूल के थोड़ी दूर आगे पहुंचा, जहां सुनसान सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की गाड़ी में एक लड़का और एक लड़की शराब का सेवन करते हुए बैठे नजर आए।

See also  जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे सीकरी के मजदूर की मौत

साइकिल को मारी टक्कर
युवक से कहा- आज 26 जनवरी को शराब प्रतिबन्धित है। तभी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी मे से शराब की बोतल निकालते हुए कहा कि तेरे सामने मैं एक पेक और बना रहा हूं। तेरे को जो करना है। वो कर ले। तभी साइकिल साईड में खड़ी कर उसके पास गया। युवक ने गाड़ी तेज चलाकर साईकिल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। युवक गाड़ी को तेज गति से चलाता हुआ भैरूबाडा चौराहे की तरफ भाग गया।

हाथापाई की
प्रकरण में खंगारोत ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चोट का मेडिकल भी कराया था। हमले में खंगारोत के कान और गाल पर खून आलूदा चोट आई थी, जो मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुकी है। खंगारोत ने कार में संदिग्ध हालात में मिले एसपी के बेटे प्रवीन को टोकते हुए अपना परिचय दिया था, लेकिन उसने अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी।

See also  दबंग ने नाबालिग युवती को घर में घुसकर दबोचा, मुकदमा दर्ज

See also  आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की दिल्ली में गिरफ्तारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.