एटा। एसटीएफ ने नोएडा से फरार घोषित 25000 के इनामी जनपद एटा के जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया , इसके बाद एसटीएफ पुष्पेंद्र यादव को जनपद एटा की थाना कोतवाली अलीगंज लाई , पुलिस ने तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुष्पेंद्र यादव को प्रस्तुत किया , जहां से न्यायालय ने पुष्पेंद्र यादव को जेल भेज दिया ।
पुष्पेंद्र यादव पर थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु०अ०सं०-294/2021(अंतर्गत धारा 395/307/3540आई.पी.सी.) में लंबे समय से फरार घोषित था , जिस पर पुलिस द्वारा ₹ 25000 का इनाम घोषित कर रखा था ।
पुष्पेंद्र यादव एटा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र यादव का पुत्र है, और वर्तमान समय में पुष्पेंद्र की मां रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं । पुष्पेंद्र यादव के पिता वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं , जो विगत 16 माह से गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में एटा जेल में बंद है।