आगरा। थाना अछनेरा के एक उपनिरीक्षक इन दिनों चर्चाओं में हैं। गुरुवार शाम को पैदल गश्त के दौरान उन्होंने एक बिना नंबर की बाइक को दुकान के बाहर खड़ा देखा। इस पर सवाल-जवाब करने के दौरान युवक को थप्पड़ मारने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान उपनिरीक्षक कीमती धातु की बनी एक अंगूठी खो जाने की भी चर्चा है।
सूत्रों के अनुसार, युवक को शराब के नशे में बताया गया,चिकत्सक परीक्षण की बात सामने आ रही है।यह उपनिरीक्षक पहले भी विवादों में रहे हैं। खनन की सूचना पर थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे उपनिरीक्षक पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। ग्रामीणों दरोगा पर आरोप लगाते हुए इस मामले को सांसद के समक्ष जनसुनवाई में उठाया था। इसके बाद सांसद ने सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि, इस मामले में कुछ लोगों द्वारा समझौता किए जाने की बात भी सामने आई है।